चार फीट से अधिक ऊंची मूर्ति स्थापित नहीं करने की अपील





धमतरी 16 जुलाई 2020। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जयप्रकाश मौर्य ने आगामी गणेश चतुर्थी पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले की आमजनता से यथासंभव छोटे आकार की मूर्ति स्थापित करने तथा अधिकतम चार फीट की मूर्ति स्थापित करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि आगामी गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत करते हुए जहां तक संभव हो, घरों में ही पूजा करें। सार्वजनिक स्थलों पर आयोजन की अनुमति विहित शर्तांे के आधार पर दी जाएगी।


 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने आगे कहा कि मूर्ति चार फीट से अधिक ऊंची नहीं होनी चाहिए। पण्डाल की साइज भी 15 गुणा 15 से कम होनी चाहिए। रात्रिकालीन समय में लाउडस्पीकर प्रतिबंधित रहेंगे तथा पूजा स्थल पर एक साथ 20 से अधिक संख्या में व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे। पूजा में सम्मिलित होने वाले लोगों को मास्क का उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। पण्डालों के बीच भी पर्याप्त दूरी रहना आवश्यक होगा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने