धमतरी।पौराणिक कथाओं एवं किवदंतियों के अनुसार अनेक वर्षों में खिलने वाला ब्रह्म कमल रुद्री स्थित जी ए डी कॉलोनी में खिला है। शासकीय आवासीय कॉलोनी के आवास क्रमांक जी 31 में पंकज छलोत्रे के गमले में यह खिला है। उन्होंने बताया कि इसके पहले तीन साल पूर्व यह अति दुर्लभ पुष्प खिला था। पौराणिक महत्व वाले इस फूल को देखने देर शाम तक लोगों का तांता बना रहा।
जीएडी कॉलोनी रुद्री में खिला ब्रह्म कमल,देखने पहुंचने लगे लोग
धमतरी।पौराणिक कथाओं एवं किवदंतियों के अनुसार अनेक वर्षों में खिलने वाला ब्रह्म कमल रुद्री स्थित जी ए डी कॉलोनी में खिला है। शासकीय आवासीय कॉलोनी के आवास क्रमांक जी 31 में पंकज छलोत्रे के गमले में यह खिला है। उन्होंने बताया कि इसके पहले तीन साल पूर्व यह अति दुर्लभ पुष्प खिला था। पौराणिक महत्व वाले इस फूल को देखने देर शाम तक लोगों का तांता बना रहा।
एक टिप्पणी भेजें