एम्स रायपुर में चल रहा है इलाज
भूपेंद्र साहू
धमतरी।भटगांव
निवासी कोरोना संक्रमित महिला ने गुरुवार की रात एम्स हॉस्पिटल में स्वस्थ
बच्चे को जन्म दिया है ।जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं ।बच्चे का सैम्पल लिया गया है जिसका रिपोर्ट आना बाकी है। ज्ञात
हो कि 14 जुलाई को धमतरी जिले से 6 संक्रमित मरीज पाए गए थे जिसमें से दो
भटगांव और एक धौराभाठा की गर्भवती महिला थी।इसमें से धौराभाठा की और भटगांव
की एक महिला को धमतरी के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।लेकिन
भटगांव की ही एक महिला का डिलीवरी डेट पास होने पर पहले उसे इतवारी बाजार
स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में जांच किया गया ।इसके बाद तुरंत उसे एम्स
हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया गया।
धमतरी जिले में अब तक 18 एक्टिव केस हैं
जिसमें से 13 का इलाज कोविड अस्पताल धमतरी में और 5 का इलाज एम्स रायपुर
में चल रहा है ।इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि
गांव की भटगांव की महिला ने एम्स में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है ।बच्चा
मां के पास है और दोनों की स्थिति सामान्य है।
एक टिप्पणी भेजें