गुरुज्ञान से मिलता है जीवन के अस्तित्व का बोध
धमतरी। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देवपुर में पानी टंकी भूमि पूजन, बहू बेटी पौधारोपण अभियान
एवं ऐतिहासिक पर्यटन स्थल अवलोकन एवं विकास हेतु विस्तृत कार्य योजना का शुभारंभ हुआ
संत रविकर साहेब जी के सानिध्य में विधायक रंजना डीपेंद्र
साहू, जनपद उपाध्यक्ष अवनेद्र साहू एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में संत
कबीर सेवा संस्थान में दीप प्रज्वलन कर गुरु पूर्णिमा का संदेश दिया गया l
दीपक
ज्ञान का प्रतीक है जैसे गुरु हमारे जीवन के अज्ञानता रूपी अंधकार को
समाप्त कर हमें ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाता है और गुरु हमारे
अस्तित्व का परख कराता है सभी प्राणी मात्र में मूल अस्तित्व समान है वह
आत्म सत्ता है जहां अनंत शांति है जिसे स्वाध्याय चिंतन मनन ध्यान व गुरु
ज्ञान से प्राप्त किया जा सकता है इसीलिए आध्यात्मिक जगत में गुरु का
स्थान सर्वोच्च है ।
दीप
प्रज्वलन और संक्षिप्त विचार के पश्चात देवपुर पंचायत व मेला क्षेत्र में
जल प्रदाय हेतु पेयजल के लिए 48.30 लाख का पानी टंकी हेतु भूमि पूजन किया
गया l उसके बाद प्रकृति के अस्तित्व को बनाए रखने हेतु "बहू बेटी
पौधारोपण अभियान" आरंभ किया गया। जहां पर 600
पौधे ग्रामीणों एवं जिला प्रशासन की ओर से लगाया जा रहा है,लोगों से निवेदन किया गया कि
इस गांव में आने वाले हर बहू अपने हाथ से एक पौधा लगाएं साथ ही गांव में
जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे के नाम से एक पौधा लगाया जाए तो निश्चित
रूप से हर गांव गली शहर मोहल्ला हरियाली से भर जाएगा l ऐतिहासिक पर्यटन
ग्राम देवपुर में विभिन्न संभावनाएं हैं जिस को कार्य रूप देने हेतु एक
विशेष पहल किया जा रहा है
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश
बाबर,सरपंच चेतन यदु, उपसरपंच पन्नालाल साहू, नवागांव ढीमर टिकुर सरपंच नंदिनी
पांडे, पंच चंद्रसेन, दुलेश्वरी, परमेश्वरी, अमर सिंह, प्रतिमा, शशिकंवर ,अध्यक्ष मेला समिति राम कुमार कौशल कंडेल सोसाइटी उपाध्यक्ष भारत साहू,
महिला स्व सहायता समूह एवं बिहान की सदस्य सहित ग्रामीण मौजूद थे.
एक टिप्पणी भेजें