नाबालिग बालिका की रिपोर्ट पर भादवि एवं पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध
धमतरी। 31जुलाई को पीड़ित नाबालिग बालिका थाना सिटी कोतवाली
में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 की रात्रि
12:30 बजे लाल बगीचा निवासी इरफान हैदर अली उसके खुले आंगन में आकर जान से
मारने की धमकी देते हुए जबरदस्ती अपहरण कर अपने मोटरसाइकिल में बिठाकर
मकेश्वर वार्ड अपने भाई के घर ले गया और उसकी बेइज्जती करने की नीयत से
जबरदस्ती अश्लील हरकत करने लगा जिसे प्रार्थिया द्वारा धक्का देकर भाग कर
अपने घर वापस आई।30 की 7:30 बजे करीबन इरफान हैदर
अली पुनः उसके घर आकर तुझे जबरदस्ती उठा कर ले जाऊंगा कहते हुए प्रार्थिया
एवं उसके परिजनों से अश्लील गाली गलौज करने लगा कि प्रार्थिया के लिखित
रिपोर्ट पर आरोपी इरफान हैदर अली के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा
294, 363, 354, 506 भादवि एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम
की धारा 8 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नाबालिग बालिका पर घटित उक्त गंभीर अपराध की सूचना पर थाना प्रभारी
सिटी कोतवाली भावेश गौतम सहायक उपनिरीक्षक संतोषी नेताम एवं
पेट्रोलिंग स्टाफ के साथ आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु रवाना होकर
आरोपी के घर की घेराबंदी कर दबिश देने पर आरोपी इरफान हैदर अली अपने घर में
मिला, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसके द्वारा अपराध घटित
करना स्वीकार करने पर उसके द्वारा नाबालिग बालिका के अपहरण हेतु प्रयुक्त
मोटरसाइकिल क्रमांक CG 05 H 2947 को जप्त कर आरोपी इरफान हैदर अली पिता
सलाम हुसैन उम्र 19 वर्ष लाल बगीचा वार्ड धमतरी थाना सिटी कोतवाली
जिला धमतरी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें