Breaking: सोंढूर बांध के पांच गेट से 2400 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज



लगभग 90 फ़ीसदी भर चुका है बांध 


भुपेंद्रसाहू
धमतरी।नगरी क्षेत्र में अच्छी बारिश के चलते सोंढूर बांध लगभग 90 फ़ीसदी भर चुका है। जिसकी वजह से बांध के पांच गेट खोलने पड़े ।बुधवार को बांध से 2400 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज नहर और नदी में किया जा रहा है ।बांध में आवक 3800 क्यूसेक का है ।बताया गया कि यदि आवक में कमी आएगी तो डिस्चार्ज भी कम कर दिया जाएगा । बांध की क्षमता 7 टीएमसी है ।

इधर गंगरेल के रविशंकर बांध में भी आवक बुधवार दोपहर 2  बजे तक 3800 क्यूसेक की रही ।जहां पेन स्टॉक से 700 और कैनाल में 300 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस छोड़े जाने वाले पानी से पावर प्रोडक्शन भी शुरू हो गया है ।रुद्री मेन केनाल से डिस्चार्ज को बढ़ाया गया है। मंगलवार तक 500 था जिसे बढ़ाकर 800 क्यूसेक कर दिया गया है,जिससे किसानों को राहत मिली है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने