Breaking:दो बाइक की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत,3 की मौत,4 गम्भीर रूप से घायल



भुपेंद्रसाहू
धमतरी/नगरी।नगरी क्षेत्र के बोराई थाना अंतर्गत  बहिगांव व आमगांव वन के बीच दो मोटरसायकिल की आमने सामने भिड़ंत  में 3 लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।वहीँ 4 अन्य गम्भीर रूप से घायल है जिन्हें 108 के माध्यम से नगरी अस्पताल लाया गया है।

बताया जा रहा है कि एक मोटर सायकिल में 4 लोग सवार थे जो नगरी से बोरई की ओर जा रहे थे। बाइक में अजय नेताम 45 वर्ष, मंगल नेताम 14 वर्ष घायल हुए। जबकि बाइक चालक पुरुषोत्तम नेताम 30 वर्ष के साथ लक्ष्मण नेताम 55 वर्ष की मौत हो गई।

वहीं दूसरे में 3 लोग सवार थे जो बहिगांव से आम गांव की ओर जा रहे थे जिसमें काशीराम यादव 32 वर्ष और घनश्याम मरकाम 25 वर्ष घायल हुए हैं जबकि बाइक चालक सुभाष मरकाम 32 वर्ष की मौत हुई है।दोनो ही मोटर सायकिल के बीच आमने सामने टक्कर हुई ।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। घायलों को वहां मौजूद राहगीरोंने एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने