भुपेंद्रसाहू
धमतरी।जिला
अस्पताल परिसर में स्थित कोविड-19 लैब में बुधवार को ट्रू नॉट प्रक्रिया
से सैम्पल जांच की गई जिसमें एक युवक संक्रमित पाया गया। बताया गया कि युवक
झूरा नवागांव निवासी है, जो रायपुर में संक्रमित हुआ होगा ऐसी आशंका जताई
जा रही है। इसका सैंपल 27 जुलाई को लिया गया था और 29 जुलाई को जांच में
रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । इस तरह से अब धमतरी में 39 संक्रमित मरीज हो चुके
हैं जिसमें से 29 स्वस्थ होकर लौट चुके हैं और नए मरीज को मिलाकर 9 एक्टिव
मरीज हो गए हैं ।जिसमें से एक एम्स में, दो मेकाहारा और पांच कोविड-19
अस्पताल धमतरी में भर्ती है ।नए मरीज को भी covid 19 अस्पताल में लाया
जाएगा।
सीएमएचओ डॉ डीके
तुर्रे ने पुष्टि करते हुए बताया कि आबकारी विभाग में पदस्थ कर्मचारी
रायपुर में ट्रेनिंग के लिए गया हुआ था ।ट्रू नॉट लैब में पॉजिटिव पाया गया
है।39 लोगो की जांच की गई थी जिसमे 38 नेगेटिव पाया गया और एक पॉजिटिव
रहा।
एक टिप्पणी भेजें