Breaking: शहर में फिर मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज,गुरुवार को एम्स में भर्ती हुई थी महिला



भूपेंद्र साहू 
धमतरी। शहर में फिर कोरोना का केस सामने आया है। एकता नगर में रहने वाली एक महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। बताया गया है कि महिला की गुरुवार को तबियत खराब होने पर चेकअप के लिए एम्स रायपुर गई थी, वहां कोरोना का लक्षण देखकर डॉक्टरों ने कोरोना जांच कराने कहा, एम्स में ही सैम्पल लिया गया, शुक्रवार को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थय अधिकारी डॉ.डीके तुर्रे ने बताया कि महिला अन्य बीमारी के चलते रायपुर एम्स अस्पताल गई थी जहां डॉक्टर ने लक्षण देखते हुए उसे कोरोना  जांच करने की सलाह दी और वही भर्ती भी कर दिया था ।शुक्रवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब एकता नगर में महिला के सम्पर्क में आने वालों का पता लगाकर सैम्पल लिया जाएगा।


छत्तीसगढ़ में आज कोरोना ने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया । प्रदेश में  200 से ज्यादा मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ अभी तक कभी भी 200 से ज्यादा मरीज नहीं मिले थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अब तक आंकड़ों के मुताबिक 215 मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल पॉजेटिव केस 4976 हो गया है। वहीं 1440 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। प्रदेश में एक साथ तीन लोगों की मौत हुई है। उनमें से दो मौत रायपुर से हुई है, जबकि एक  मध्यप्रदेश की महिला की भी रायपुर में मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में रायपुर से 106 मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ में राजधानी में एक ही जिले से मिलने वाले ये सबसे ज्यादा मरीज हैं। दुर्ग से 23, राजनांदगांव से 18, बिलासपुर सरगुजा से 17-17, बालोद से 8, जांजगीर-चांपा से 7, गरियाबंद से 5, जशपुर से 4, रायगढ़ व मुंगेली से 3-3, दंतेवाड़ा से 2, बलौदाबाजार व धमतरी से 1-1 मरीज मिले हैं।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने