Breaking: जब एक चिंगारी से हो सकता था भयानक विस्फोट



ड्रायवर, फ़ायर बिग्रेड कर्मी और पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टला

File

  भुपेंद्रसाहू
धमतरी। 13 जून की रात्रि में अत्यधिक ज्वलनशील लिक्विड पेट्रोलियम गैस भरे कंटेनर को रायपुर ले जा रहे टैंकर वाहन चालक ने पुलिस नियंत्रण कक्ष धमतरी को सूचना दी कि कुरुद के पास लिक्विड पेट्रोलियम गैस के अचानक रिसाव होने एवं आसपास रिहायशी क्षेत्र होने से टैंकर को रास्ते में खड़े करना उचित नहीं होने पर वह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है, जिस पर पुलिस नियंत्रण कक्ष में ड्यूटीरत् जवानों ने एलपीजी टैंकर के ड्राइवर को रिहायशी क्षेत्र से दूर सुनसान क्षेत्र तक वाहन ले जाकर खड़ा करने समझाइश देकर तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तथा रात्रि जोनल अधिकारी व गस्त पॉइंट पर लगे कर्मचारियों एवं फायर ब्रिगेड धमतरी को दिए।

  सूचना पर पुलिस अधीक्षक  बी.पी. राजभानू ने नजदीकी थाना-चौकी को सूचित करने एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल त्वरित भेजने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर ने तत्काल रायपुर कंट्रोल रूम व थाना अभनपुर से संपर्क कर दुर्घटना से बचाव हेतु रायपुर से आने वाले वाहनों को अन्य मार्ग पर डाइवर्ट करने निर्देशित करते हुए किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि को रोकने धमतरी से रायपुर जाने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग डायवर्सन प्वाइंट बनाकर रात्रि जोनल अधिकारी उमेंद्र टंडन एवं थाना सिटी कोतवाली, अर्जुनी, कुरूद, चौकी बिरेझर के गस्त अधिकारी, पेट्रोलिंग स्टाफ व गस्त पॉइंट पर लगे कर्मचारियों को तैनात कर आने-जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया गया। तत्पश्चात मौके पर पहुंचकर देखें तो उक्त एलपीजी टैंकर वाहन के चालक ने सूझबूझ से पुलिस को सूचित कर हिम्मत का परिचय देते हुए उक्त टैंकर वाहन को कुरूद भाठागांव के आगे सुनसान व सुरक्षित क्षेत्र में ले जाकर खड़ा कर दिया। मौके पर फायर ब्रिगेड वाहन एवं फायर फाइटर्स भी पहुंच गए। 

         इसी दरमियान धमतरी पुलिस ने एलपीजी संचालकों को अवगत कराकर उनके सहयोग से तकनीशियन को मौके पर ले जाकर एलपीजी कंटेनर से हो रहे लिक्विड पेट्रोलियम गैस के रिसाव को बंद कर काबू पाया गया। एलपीजी भरे टैंकर के आसपास काफी मात्रा में गैस का रिसाव होने से अत्यंत गंध आ रही थी, ऐसी परिस्थितियां निर्मित हो चुकी थी कि एक छोटी सी चिंगारी से बहुत बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी, जिस पर काबू पाया गया। इस प्रकार धमतरी पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक की गई त्वरित कार्यवाही, एलपीजी टैंकर वाहन के ड्राइवर की सूझबूझ, तकनीशियन के सहयोग व फायर अमला के संयुक्त प्रयास से एक बड़ी दुर्घटना को रोका जा सका  स्थिति सामान्य होने के बाद सुबह 4:00 बजे उक्त रास्ते में वाहनों के आवागमन को बहाल किया गया।

फायरमैन अरुण यादव ने बताया कि सूचना पर जब टैंकर के पास पहुंचे तो बहुत ज्यादा अधिक रिसाव हो रहा था टैंकर से बमुश्किल 20 फीट दूरी पर पाइप लेकर तैनात थे 3 बजे तक सिलतरा से उनके तकनीकी टीम पहुंची और लीकेज में सुधार किया ।तब 4  बजे सुबह  टैंकर रवाना हुआ इस दौरान कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।

         उक्त संपूर्ण कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी  मनीषा ठाकुर रावटे, निरीक्षक उमेंद टंडन, उपनिरीक्षक शांता लकड़ा, हृदय वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक कमिल चंद्र सोरी, राधेश्याम बंजारे, प्रधान आरक्षक पवन नागे, आरक्षक सागर मिश्रा, देवेंद्र वर्मा, ओमेंद्र सिंह ध्रुव, दिनेश्वर बाबू टंडन, भूपेंद्र कुमार साहू, अखिलेश पासवान, चंद्रपाल बर्मन, जयप्रकाश प्रधान, चंद्रहास टंडन, भोला सिंह ध्रुव, मानक लाल साहू, लांस नायक सुखदेव साहू, सैनिक खोमन लाल, भुवनेश्वर के साथ फायर फाइटर नरेंद्र शिंदे व उनके साथी फायरमैन अरुण यादव, रोहित व चालक उमेश कौशिक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने