कुरूद के कई के कर्मचारियों के साथ रायपुर से करते थे आना-जाना
भुपेंद्रसाहू
धमतरी।कुरूद
के पास स्थित ग्राम भोथली के केनरा बैंक में पदस्थ कैशियर कोराना पॉजिटिव
पाए गए हैं ।राहत की बात यह है कि वह पिछले 10 दिनों से ड्यूटी पर नहीं आ
रहे थे ।भिलाई दुर्ग रायपुर से धमतरी आना-जाना करने
वालों की वजह से अब कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ने लगी है ।ऐसे ही
भिलाई से कुरूद के पास स्थित भोथली के केनरा बैंक में पदस्थ कैशियर कोरोना
पॉजिटिव पाए गए हैं बताया जा रहा है कि वह रोजाना अपने साथियों के साथ
रायपुर से एक ही कार में आना-जाना करते थे ।हालांकि पिछले 10 दिनों से
लक्षण महसूस होने पर वह ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे ।जांच के बाद पॉजिटिव पाया
गया है ।
इसकी पुष्टि
करते हुए कुरूद सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉ यूएस नवरत्न ने बताया कि केनरा
बैंक के कैशियर पॉजिटिव पाए गए हैं ।कुछ दिनों पहले उनको हाथ पैर में सिर
में दर्द की शिकायत थी छुट्टी लेकर वह चला गया था ।एम्स में जाँच के बाद
उसे होम आइसोलेट कर दिया गया था। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर भिलाई में ही
जांच की गई जो पॉजिटिव पाया गया ।डॉ नवरत्न ने बताया कि पिछले 10 दिन से वह
ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं ।लेकिन इसके पहले वे कुरूद के यूको बैंक ,विजया
बैंक ,बैंक ऑफ बड़ौदा और एसबीआई के अन्य कर्मचारियों के साथ रायपुर से एक
ही कार में आना-जाना करते थे ।कुरूद में रहने वाले सभी कर्मचारियों को होम
आइसोलेट करने की सलाह दी गई है ।अभी चूंकि 3 दिन बैंक बंद है उसके बाद सभी
प्रबंधकों को बैंक बंद रखने की सलाह दी गई है ।आगे की कार्रवाई की जा रही
है।
एक टिप्पणी भेजें