जांच शुरू होने से सेंट्रल लैब में लोड कम होगा
धमतरी ।जिला अस्पताल परिसर में कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच ट्रू नॉट मशीन से शुरू हो चुकी है ।कुछ दिन पहले विधिवत शुभारंभ के बाद सोमवार को पहला टेस्ट किया गया ।
देश के साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक जिलों में कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है ।इसके अलावा अभी 10 जिलों में ट्रू नॉट मशीन से जांच की शुरुआत की गई है,जिसमें धमतरी भी शामिल है ।जिला अस्पताल परिसर के टीबी केंद्र में इस लैब को स्थापित किया गया है जहां पर ट्रू नॉट मशीन लगाया गया है ।सैंपल की जांच 4 लैब टेक्नीशियन के द्वारा की जाएगी ।जिसकी देखरेख पैथोलॉजिस्ट डॉ मूर्ति करेंगे ।सिविल सर्जन डॉ मूर्ति ने बताया कि कुछ दिनों पहले रायपुर से सैंपल भेजे गए थे जिसकी जांच की गई। संतुष्ट होने के बाद राज्य शासन से अनुमति मिल गई है ।इसके लिए वीटीएम किट सभी ब्लॉक में दे दिए गए हैं। सोमवार को पहले दिन स्थानीय स्तर पर के लोगों की जांच की गई। पहले दिन 8 सैंपल लिए गए ।इस मशीन से रोजाना 15 सैंपल की जांच की जा सकती है। वीटीएम की तर्ज पर इसके लिए एटीएम किट होता है ।इस जांच के लिए सिर्फ एक नाक पर ही स्वाब लिया जाएगा ।इस टेस्ट में टेक्नीशियन को संक्रमण का खतरा नहीं होता है ।धमतरी में टेस्ट शुरू हो जाने से सेंट्रल लैब में लोड अब कम हो जाएगा ।टेक्नीशियन की कमी को देखते हुए नई नियुक्तियां भी की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें