भूपेंद्र साहू
धमतरी।देश में बढ़ती है पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए हल्ला बोला। मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी शहर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी ग्रामीण द्वारा मकई गार्डन में एकत्रित होकर सदर बाजार से पदयात्रा करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
पूर्व विधायक हर्षद मेहता ने कहा कि पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ते हुए दाम ने सभी वर्गों को झकझोर के रख दिया है इस तरह केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के कीमतों के अलावा बार बार उत्पाद शुल्क बढ़ाकर देश की जनता के ऊपर आर्थिक बोझ डालकर शोषण कर रही है।महापौर विजय देवांगन ने कहा की जहां तक एक तरफ देश करोना के चलते स्वास्थ्य और महामारी से लड़ रहा है तो दूसरी ओर केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल की कीमत को कम करने के बजाय लगातार वृद्धि कर लोगों का शोषण कर रही है इस तरह आर्थिक बोझ से देश की जनता को अतिरिक्त परेशानी उठानी पड़ रही है।पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि पिछले 3 माह में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों को बढ़ाकर केंद्र सरकार एक तरह से मुनाफाखोरी कर रही है इसे सभी वर्गों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ने कहा कि केंद्र में जब से मोदी सरकार आई है तब से सामग्रियों के दाम तेजी से बढ़े हैं इसका खामियाजा गरीब किसान मजदूर एवं मध्यम वर्ग को परेशानियों का सामना कर भुगतना पड़ रहा है।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शहर नरेश जसूजा, योगेश लाल एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष अमरदीप साहू ने कहा कि यह एक तरह से देश के नागरिकों का खुला शोषण है देश में जब कांग्रेस के यूपीए सरकार सत्ता में थी तब कच्चे तेल का दाम 108 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल था 24 जून 2020 को गिरकर 43 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया।बावजूद मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम को आसमान पर पहुंचा दिया है इसे सभी वर्ग खासे परेशान हैं। पदयात्रा कर पेट्रोल डीजल के दामों में किए गए वृद्धि को वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से की है।
विक्रांत शर्मा, हाजी नूर मोहम्मद मेमन, राजा देवांगन सहित अन्य कांग्रेसियों ने संबोधित करते हुए पेट्रोल डीजल के बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस अवसर पर हर्षद मेहता, मोहन लालवानी, अरविंद दोषी, विजय देवांगन, अनुराग मसीह, अशरफ रोकड़िया, नरेश जसूजा, योगेश लाल, अमरदीप साहू, हाजी नूर मोहम्मद मेमन, विक्रांत शर्मा, मंजीत छाबड़ा, दवेन्द्र अजमानी, आनंद पवार, सुर्याराव पवार,गोविंद साहू, दयाराम साहू, अरूण चैधरी, राकेश दीवान, देवेन्द्र जैन, तिलक सोनकर, तनवीर कुरैशी, ईश्वर देवांगन, अवैश हाशमी, आकाश गोलछा, शंकर ग्वाल, चोवाराम वर्मा, गुड्डा पेंदरिया,जय श्रीवास्तव, योगेश शर्मा, राजेश पाण्डेय,भास्कर सिन्हा, रेहान विरानी, गुरू गोपाल गोस्वामी, गौतम वाधवानी, आलोक पाण्डेय, सूरज गरेवार, राजा देवांगन,घमेश्वरी साहू,ईश्वरी पटवा, गोपाल शर्मा, ममता शर्मा, नीलू पवार, कविता साहू, गुंजा साहू, यश दुबे, कमलेश सोनकर, दीपक सोनकर, विक्रांत पवार, कविता बाबर, रोशनी पवार, सविता कंवर, घनाराम सोनी, राहूल बख्तानी, तोगु गुरूपंच,निर्मल साहू,प्रकाश पवार, बलवंत गायकवाड,विशु देवांगन,विजेन्द्र रामटेके,आशीष बंगानी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें