थाना भखारा पुलिस की कार्यवाही
धमतरी।भुनेश्वर पाल पिता स्वर्गीय रमउ पाल साकिन भाठापारा थाना अभनपुर जिला रायपुर ने 2 अगस्त को थाना भखारा आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने साथी धनेश ध्रुव के साथ अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 के एस 1102 से भखारा सामान लेने आया था।मोटरसाइकिल को जहां पर खड़ी किया था वहां पर नहीं दिखाई देने से आसपास पता तलाश किया जो नहीं मिलने पर किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट थाना भखारा में करने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी में लिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भखारा कोमल नेताम द्वारा नाकाबंदी करने हेतु थाना से टीम तैयार कर तत्काल रवाना हुए।उक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान सेमरा-भखारा मोड़ के पास दो व्यक्ति चोरी गई मोटरसाइकिल के साथ दिखाई देने पर घेराबंदी करते हुए उन्हें पकड़कर पूछताछ किया गया।
जिस पर आरोपी दानी सोनकर ने अपने मोटरसाइकिल से साथी पवन सोनकर के साथ दोपहर करीबन 1:30 बजे रोड किनारे खड़ी काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को चोरी करना स्वीकार किया, जिनके कब्जे से चोरी गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 केएस 1102 को बरामद किया गया तथा आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 डीएफ 9216 जप्त करते हुए अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर आरोपी दानी सोनकर पिता रमेश सोनकर उम्र 26 वर्ष एवं पवन सोनकर पिता स्वर्गीय विश्राम सोनकर उम्र 31 वर्ष भाठागांव रायपुर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी भखारा कोमल नेताम एवं उनकी टीम प्रधान आरक्षक जगदीश सोनवानी, श्याम सुंदर बरिहा आरक्षक राजु लाठेवाल शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें