सट्टा खिलाते 1 महिला सहित 4 सटोरिये रंगे हाथ गिरफ्तार



 आरोपियों के कब्जे से 4700/-रु नगदी रकम, हजारो रुपए की सट्टा-पट्टी एवं 05 नग मोबाइल बरामद


  धमतरी। पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू  के दिशा निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर  के मार्गदर्शन में असामाजिक कृत्य में संलिप्त व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर अंकों के आधार पर रुपए पैसों का दांव लगाकर सट्टा जुआ खिलाते हुए 1 महिला सहित कुल 4 सटोरियों को रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे से कुल 4700/- रुपए नगद, हजारो रुपए की सट्टा-पट्टी एवं 05 नग मोबाइल जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया । इस दौरान यह देखने में आया कि  असामाजिक कृत्यों में संलिप्त ये लोग हाईटेक तरीके अपनाते हुए मोबाइल का उपयोग कर अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं।पकड़े गए आरोपियों में से दो आरोपियों के विरुद्ध हाल ही में कार्यवाही की गई थी। उक्त आरोपियों को प्रतिबंधित किए जाने हेतु उनके विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।


  पकड़े गए आरोपियों में

सुरेश सिन्हा पिता रामसुंदर सिन्हा उम्र 43 वर्ष मकेश्वर वार्ड, व्यास कामडे पिता दीनदयाल कामडे उम्र 42 वर्ष  हटकेसर वार्ड, मोहम्मद अली पिता स्व महबूब अली उम्र 36 वर्ष आधारी नवागांव और सुल्ताना बेगम पति फिरोज खान उम्र 38 वर्ष साकिन रामबाग धमतरी शामिल है।

 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने