108 कर्मचारियों ने दिखाई ईमानदारी की मिसाल,घायल के 3 लाख सुरक्षित लौटाए

 


भखारा संजीवनी 108 के थे कर्मचारी




धमतरी।शुक्रवार की रात्रि 9 बजे गुजरा कोसमर्रा के बीच मे सड़क दुर्घटना मैं घायल हुए व्यवसाई के पास रखे ₹300000 और दो मोबाइल को 108 के कर्मचारियों ने सकुशल उनके परिजनों को लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है



बताया गया कि  भखारा 108 को रात में जानकारी मिली कि भखारा रोड में सड़क हादसा हुआ है।जानकारी मिलते ही  मौके पर ईएमटी डायमंड निषाद और पायलट धर्मेंद्र साहू पहुँचे। जंहा मरीज अकेले अधचेतन अवस्था मे था। मरीज  धमतरी से रायपुर जा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया।


घायल नरेंद्र शर्मा उम्र 58 वर्ष पिता पी एस शर्मा रायपुर भनपुरी निवासी है ।उसे प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल धमतरी लाया गया। मरीज के पास बेग में 3 लाख रुपये थे और दो मोबाइल प्राप्त हुआ ।जिसे उनके पुत्र शशांक शर्मा को आरक्षक चंद्रपाल डाहरे की उपस्थिति में सौंपा गया। 108 कर्मचारियों की ईमानदारी को देखतें हुए उनके परिजन द्धारा आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया गया।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने