धमतरी।रविवार को दो अलग-अलग घटना सामने आई। एक घटना स्टाफ नर्स ड्यूटी जाते वक्त घायल हो गई दूसरा एक व्यक्ति सफाई करते वक्त सर्पदंश का शिकार हो गया ।दोनों का प्राथमिक उपचार करते हुए 108 एंबुलेंस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
ड्यूटी जाते वक्त हुआ सड़क हादसा
बोरई की स्टाफ नर्स सेवती साहू उम्र 21 वर्ष पिता कृपा राम मोपेड गाड़ी में बोरई से धमतरी ड्यूटी अपना मीटिंग अटेंड करने जा रही थी इसी बीच अत्यधिक बारिश की वजह से उनकी मोपेड स्लीप हो गई जिससे वह सड़क पर गिर गई और सिर में अंदरूनी चोट की वजह से उल्टी होना शुरू हो गया और पैर में भी गंभीर चोट आई जिससे घटना में उपस्थित लोगों ने उन्हें दुगली हॉस्पिटल ले गए और 108 में कॉल किया जिसके पश्चात कुकरेल 108 के स्टाफ चित्रसेन और तोमपाल मौके पर पहुचे और प्रथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।
युवक को विषैले सांप ने हाँथ पर काटा 108 मौके पर पहुची
कुकरेल निवासी पवन साहू उम्र 31 वर्ष पिता नंदू साहू अत्यधिक वर्षा होने के कारण अपने घर के पास का नाली साफ कर रहा था इसी दौरान विषैले सांप ने उनके बांए हाथ के अंगूठे के पास डंक मार दिया जिसके बाद उनके परिजनों ने कुकरेल 108 को बुलाया मौके पर एम्बुलेंस पहुचकर प्राथमिक उपचार करते हुए ऑक्सिजन देते हुए जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती किया गया हॉस्पिटल पहुचने के बाद मरीज की स्थिति बिगड़ रही थी और उनको चक्कर आने की शिकायत बता रहे थे जंहा इनका इलाज चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें