26 नग देशी प्लेन मंदिरा शराब का परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार,बाईक जब्त

 


पवन निषाद

मगरलोड ।। धमतरी जिले के मगरलोड पुलिस ने 26 नग  देशी प्लेन  मंदिरा शराब का परिवहन करते युवक को धर दबोचा । एसआई सुभाष लाल ने बताया कि बुधवार को  मुखबिर  से  सूचना मिली कि मगरलोड के शीतला माता मंदिर के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल आई है। 

 

मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स क्रमांक सीजी 04 एलयू 7755 में  सवार युवक लक्ष्मीकांत साहू पिता सुन्दर लाल ग्राम खैरझिटी थैला  में तलाशी लेने पर 26 नग देशी प्लेन मंदिरा मिला जिसकी कीमत 2080 रूपये है व मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपी युवक लक्ष्मीकांत साहू के खिलाफ आबकारी एक्ट  34( 1) की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक खिनेश साहू , आरक्षक वीरेन्द्र सोनकर ,सैनिक ताराचंद सोनी शामिल रहे ।

 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने