अलग-अलग स्थानों से दो मोटरसाइकिल चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार

 


 थाना भखारा पुलिस की कार्यवाही

 धमतरी। दिनेश कुमार गायकवाड निवासी अशोका रानीतराई जिला दुर्ग ने थाना भखारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24 जुलाई को उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 05 एबी 1445 को अज्ञात चोर  चोरी कर ले  गया।इसी प्रकार 26 जुलाई को भूपेंद्र कुमार साहू निवासी भखारा  ने भी अपनी मोटरसाइकिल साइन क्रमांक सीजी 04 केडब्लयु 8125  को  कोलियारी रोड डुमराई तलाब के पास खड़ी मोटरसाइकिल को खड़ी कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक  बीपी राजभानू को मिलने पर थाना प्रभारी भखारा को अज्ञात आरोपी के पता तलाश कर चोरी गये मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर  के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर सूचना पर संदेही विजय उर्फ मोनू सोनकर एवं सोनू सोनकर निवासी धमतरी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया जिन्होंने चोरी करने की नीयत से लिफ्ट लेकर पुराना रायपुर रोड जाना और अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल को चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर उनके कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 05 एबी 1445 एवं साईन सीजी 04 केडब्लयु 8125 को बरामद कर  गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड हेतु  न्यायालय पेश किया गया।

थाना प्रभारी भखारा कोमल नेताम के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में उपनिरीक्षक महेश साहू, सहायक उपनिरीक्षक गोवर्धन सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक जगदीश सोनवानी, श्यामसुंदर बरिहा, आरक्षक राजू लाठेवाल एवं अजय गिरी गोस्वामी शमिल रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने