रत्नाबांधा रोड के कपड़ा दुकान से चोरी करते रंगे हाथ 2 आरोपी धरे गए

 


 सिटी कोतवाली गस्त पेट्रोलिंग पार्टी ने दौड़ाकर आरोपियों को पकड़ा 



धमतरी। ऐसे मौके बहुत ही कम आते हैं जब पुलिस चोरों को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ कर उनके कब्जे से चोरी गए माल बरामद करती है। ऐसा ही मामला 07-08 अगस्त की दरमियानी रात धमतरी शहर में गस्त पेट्रोलिंग के दौरान सामने आया।

  सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग पार्टी  गस्त पेट्रोलिंग के दौरान शहर के प्रत्येक वार्डों में भ्रमण करते हुए सतत निगरानी रखी जा रही थी कि इसी दौरान रत्नाबांधा रोड में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने स्थित देवांगन बाजार कपड़ा दुकान से गट्ठा फेंकते तथा पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर कपड़े के गट्ठे को उठाकर दो चोर भागते दिखाई देने दिए। सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग स्टाफ ने दौड़ा कर दोनों को कपड़े के गट्ठे सहित पकड़ा। 

कपड़ा दुकान के संचालक से संपर्क कर मौके पर बुलाकर चेक कराया गया तो कपड़ा दुकान से टी-शर्ट, लोअर, फ्रॉक, कुर्ती आदि जुमला कीमती ₹11150/- के कपड़ा की चोरी होने व रंगे हाथ दो चोरों के पकड़े जाने की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को देकर प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी बिशेसर गाडा एवं 01 अपचारी बालक के विरुद्ध धारा 457, 380, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।


कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली के सहायक उप निरीक्षक आर.के. साहू, प्रधान आरक्षक कांतिलाल साहू, आरक्षक मनोहर साहू, नरसिंह ध्रुव शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने थाना सिटी कोतवाली पुलिस स्टाफ द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही एवं दोनों चोरों को रंगे हाथ पकड़ने के फलस्वरुप उत्साहवर्धन हेतु नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने