3 साल पहले हुआ था प्रेम, अचानक क्या हुआ कि महिला ने उठाया आत्मघाती कदम

 


धमतरी।अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परसुली में बुधवार को महिला ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची। महिला का विवाह 3 वर्ष पूर्व ही हुआ था इस वजह से नायब तहसीलदार चंद्र प्रकाश साहू की उपस्थिति में शव का पंचनामा किया गया । शव को रक्तदान एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया ।


थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि महिला तारिका महार 25 वर्ष पति कन्हैया का 3 वर्ष पहले प्रेम विवाह हुआ था ।दोनों पक्षों में आना-जाना जारी था ।1बजे पति घर से कहीं जाने के लिए निकला हुआ था घर पर कोई मौजूद नहीं था ।पति जब 4:30 बजे शाम को लौटा तो देखा घर का दरवाजा अंदर से बंद है ।ताला लगा दिया गया था ।बड़ी मुश्किल से ताला तोड़कर अंदर जब देखा तो तारिका फांसी पर लटकी हुई है। प्रथम दृष्टया में आत्महत्या प्रतीत हो रहा है ।बाकी पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने