फार्म हाउस में हुए मोटर पंप, मशीनी उपकरण एवं अन्य चोरी का खुलासा,4 आरोपी व 2 विधि विरुद्ध बालक गिरफ्तार



 थाना सिटी कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही


 धमतरी। थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम रत्नाबांधा बस्ती में स्थित प्रार्थी गिरवर वर्मा के  फॉर्म हाउस का मेन गेट व कमरे का ताला तोड़कर कोई अज्ञात चोर अंदर घुसकर 1 नग मोटर पंप, 1 नग स्पेयर पंप प्लास्टिक का, 1 नग स्पेयर पंप फुट वाला, 2 नग मंदिर का घंटा पीतल का वजन 10-11 किलो, टाइल्स 5 पेटी, नल फिटिंग सामान, पाइप कैपेसिटी, मेन स्विच स्टार्टर, 12 नग रांपा, 18 नग कुदाली, 6 नग टांगिया, 37 नग धमेला, 10 नग संकल लोहा, 5 नग घन, 20 नग छीनी, 5 नग हथोड़ा, विंडो जाली लोहे का एक बंडल, 8 नग लोहे का पाइप, 5 नग प्लास्टिक पाइप, 20 नग लोहे का सेट वाला पाइप, 13 नग लोहे की ग्रिल एवं पाना, पेंचिस, पेंचकस का सेट जुमला कीमती करीबन 34500 को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट प्रार्थी ने 1 अगस्त को सिटी कोतवाली धमतरी में दर्ज कराया था।जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

   पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु को रत्नाबांधा बस्ती स्थित फॉर्म में चोरी होने की सूचना मिलने पर आरोपी की जल्द से जल्द पता तलाश कर वैधानिक कार्यवाही करने थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भावेश गौतम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी  द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए माल मशरुका की पता तलाश हेतु लगाया गया।

घटनास्थल के आसपास लोगों से पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पता तलाश के दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली की रत्नाबांधा निवासी अंकित यादव एवं उसके साथी पुराना स्पेयर, टाइल्स व अन्य सामान को कुछ दिन पूर्व बिक्री करने के लिए ले जा रहे थे कि उक्त सूचना पर संदेही अंकित यादव को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया, जिसने अपने साथी राहुल ध्रुव, महेश यादव, आशीष यादव व अन्य दो नाबालिग बालकों के साथ 13 जुलाई को रत्नाबांधा बस्ती स्थित गिरवर बाड़ी में बने मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर कमरा अंदर प्रवेश कर वहां रखें सामान को चोरी करना एवं उसे आपस में बंटवारा कर लेना बताया। जिस पर अंकित यादव के साथी राहुल ध्रुव, महेश यादव, आशीष यादव व अन्य 02 अपचारी बालकों के सकुनत में दबिश देकर पकड़कर पृथक-पृथक पूछताछ करने पर सभी मिलकर चोरी करना स्वीकार करते हुए अपने पास रखें चोरी के सामान को निकाल कर पेश करने पर गवाहों के समक्ष बरामद किया गया।उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर 4 आरोपी एवं दो विधि विरुद्ध बालकों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

 मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में-
अंकित यादव पिता तोरण यादव उम्र 19 वर्ष साकिन रत्नाबांधा शीतला पारा
 राहुल ध्रुव पिता पंचराम ध्रुव उम्र 20 वर्ष साकिन रत्नाबांधा गौरा चौरा के पास
महेश यादव पिता स्वर्गीय पुनीत राम यादव उम्र 40 वर्ष  रत्नाबांधा गौरा चौरा के पास
आशीष यादव पिता शिव यादव उम्र 21 वर्ष  रत्नाबांधा गौठान के पास धमतरी एवं 02 विधि विरुद्ध बालक शामिल है।
 कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भावेश गौतम,उप निरीक्षक हृदय वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक संजय लांजे, प्रधान आरक्षक अमित सिंह, सुरेश नंद, आरक्षक प्रशांत शुक्ला, हरिशंकर सिन्हा व मनोहर साहू शामिल थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने