बगौद के हालरमिल एवं डेली नीड्स दुकान में हुए चोरी मामले में 4 गिरफ्तार

 


  घटना में प्रयुक्त सीढ़ी, लोहे का कटर एवं  मोटरसाइकिल बरामद 



धमतरी।थाना कुरुद क्षेत्रांतर्गत ग्राम बगौद स्थित प्रार्थी भीषम  के हालरमिल एवं डेली नीड्स दुकान में 21 अगस्त की दरमियानी रात्रि कोई अज्ञात चोर अंदर घुसकर सामान एवं नकदी रकम 2000रु को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


  एसपी बीपी राजभानु के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुरुद गगन वाजपेई के नेतृत्व में घटनास्थल व उसके आसपास उपलब्ध साक्ष्यों के साथ-साथ तकनीकी साक्ष्यों को एकत्रित कर आरोपियों की संख्या दो या दो से अधिक होने के संदेह व हुलिया के आधार पर पतासाजी करते हुए मुखबिरो का जाल फैलाया गया।


 अज्ञात चोर की पतासाजी के दौरान मुखबिर सूचना एवं हुलिया के आधार पर संदेही आरोपियों के  यहां दबिश देकर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया, जिस पर आरोपी मनीष पटेल एवं रूपेंद्र दास ने अपने दो अन्य साथी गोपलाल निषाद एवं अंकेश्वर कुमार के साथ दुकान अंदर घुसकर चोरी करना एवं  रुपए को आपस में बटवारा करना स्वीकार किया । आरोपियों की निशानदेही पर उसके दो अन्य साथी गोपलाल निषाद एवं अंकेश्वर कुमार को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त सीढ़ी, लोहे का कटर व मोटरसाइकिल बरामद किया गया ।बगौद निवासी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिये न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने