जब आधी रात को गंगरेल बांध में आवक हुई 46 हजार क्यूसेक की....

 



 दिन को कम होने के बाद शाम से फिर बढ़ने लगी आवक 



धमतरी।धमतरी सहित अंचल में अच्छी बारिश होने से सभी बांधों की स्थिति बेहतर होने लगी है ।गंगरेल बांध 70 फ़ीसदी भर चुका है ।शुक्रवार  की दोपहर गंगरेल बांध में आवक 24000 क्यूसेक की थी जो धीरे-धीरे बढ़ने लगी। अचानक मध्य रात्रि 2  बजे आवक 46000 क्यूसेक की हो गई थी ,जो लगभग 1 घंटे रही। उसके बाद 45000, धीरे-धीरे कम होते तक सुबह 7 बजे तक 35000 हो गया था ।जो दोपहर 2  बजे तक 11000में उतर आया ।
 
शाम 7 बजे 8000 क्यूसेक पानी की आवक थी,लेकिन इसके बाद 8 बजे अचानक फिर आवक बढ़ी जो 23861 क्यूसेक की हो गई ।गंगरेल बांध का लेवल 346.13 मीटर हो चुका है ।जिसमें कुल पानी 24 टीएमसी है उपयोगी जल 19 टीएमसी है ।अन्य बांधों में सोंढूर 86 फ़ीसदी, दुधावा 85 फ़ीसदी ,मुरुमसिल्ली 90 फ़ीसदी भर चुका है।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने