मगरलोड पुलिस की कार्यवाही
मगरलोड (धमतरी)।।मगरलोड पुलिस ने 60 पौवा देशी शराब का अवैध रूप के परिवहन करते आरोपी को धर दबोचा है।एसआई सुभाष लाल ने बताया कि पेट्रोलिंग वाहन गश्त में निकले थे तभी भरदा से बोडरा नहर मार्ग पर मगरलोड तरफ से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एलवाई 5835 शंका होने पर मोटरसाइकिल की बारीकी से तलाशी ली तो आरोपी के बैंगनी कलर की बैग में 40 नग पौवा मसाला,20 नग पौवा प्लेन मिला जिसकी कीमत 5200 रूपये है।
आरोपी अरूण कुमार पिता रामकुमार बघेल उम्र 30 वर्ष ग्राम बोडरा के खिलाफ धारा 34 ( 2) अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें