पवन निषाद
मगरलोड।।
ब्लाक मुख्यालय मगरलोड में 74 वां स्वंतत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
।नगर में जगह जगह झंडातोलन हुआ। नगर पंचायत में अध्यक्ष नीतू खिलावन साहू
ने झंडातोलन कर झंडे को सलामी दी।इसी तरह जनपद पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष
ज्योति दिवाकर ठाकुर ने ध्वजारोहण किया।
पुलिस थाना में टीआई विनोद कतलम
ने ध्वजारोहण किया। इनके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ,बीईओ कार्यलय
में बीईओ एलआर बरिहा ने,तहशील कार्यलय, कृषि विभाग ,पशु चिकित्सा विभाग,
बीआरसी कार्यलय, महिला बाल विकास विभाग,जिला सहकारी बैंक में ब्रांच मैनेजर
एमएफ खान , देना बैंक, ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक, पेंशनर्स भवन,संगम
सहित्य,सोसायटी में मंशा राम साहू ने, विधुत कार्यलय सहित अनेक जगहों पर
ध्वजारोहण किया।
राजपुर में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस
ग्राम
राजपुर में स्वंतत्रता दिवस के 73वी वर्षगांठ बड़ी हर्षोल्लास के साथ
मनाया ।गांव के चौक चौराहों में शान के साथ तिरंगा झंडा फहराया। ग्राम
पंचायत कार्यालय भवन व माध्यमिक शाला प्रांगण में सरपंच प्रीत बाई कंवर ने
ध्वजारोहण किया देश मे फैले महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सोशल
डिस्टेसिंग का पालन करते ध्वजारोहण किया।
इसी तरह नवाडीह स्कूल में उपसरपंच
लीलाबाई यादव ,तिरंगा चौक में वरिष्ठ नागरिक सुकूल साहू ने,टिकरापारा चौक
में वार्ड पंच प्रतिनिधि शेषनारायण ध्रुव ने ,बढ़ई पारा में भूतपूर्व बैगा
रामचरण निषाद ने ध्वजारोहण किया।राष्ट्रगान गाकर , भारत माता की जय, अमर
शहीदों के जयकारे लगाये। सरपंच प्रीत बाई कंवर ने कहा कि अंग्रेजों से
लम्बी लड़ाई करने के बाद हमारे देश को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी।देश
को अंग्रेजों के गुलामी से आजादी दिलाने में महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल
नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल,सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद ,भगत सिंह,
जैसे महान हस्तियों का योगदान था। आने वाले पीढ़ी हमेशा याद रखेगी।
इस अवसर
पर पूर्व जनपद सदस्य करूणा विजय यदु, पूर्व सरपंच छगनी राजू निषाद, उपसरपंच
लीला बाई यादव, पंच हेमंत ध्रुव, संतोष पटेल, फूलजी सिन्हा, रामसाय
सिन्हा, लाला राम साहू, लता बाई कंवर, कीर्ति सिन्हा, शांति बाई ध्रुव,
चंपा बाई यादव,सोमलता बंजारे, दुर्गा बाई सिन्हा, खेमिन सिन्हा, पुरूषोत्तम
सिन्हा,फग्गू राम यादव,बिरझु राम दीवान ,नकुल ध्रुव, भुनेश्वर सिन्हा,
भगवंत सिन्हा, राकेश निषाद, यादराम साहू, उमेश सिन्हा, ढालसिंग कंवर, चोवा
दुबे ,पवन निषाद, प्राशा प्रधान पाठक बीएल अग्निवंशी , वरिष्ट शिक्षक
विष्णु राम साहू, मोहन लाल साहू, प्रमोद दर्शेना, सिया राम साहू, शिक्षिका
माहेश्वरी सिन्हा ,हेमपुष्पा साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रेमलता
नेताम,केशरी निषाद सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें