चौकी करेली बड़ी पुलिस की कार्यवाही
धमतरी/मगरलोड।शनिवार की शाम मुखबिर सूचना पर चौकी करेली बड़ी
पुलिस ने ग्राम भेण्ड्री मिलन चौक गौठान में 08 जुआरियों को रुपए
पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा, जिनके
कब्जे से नगदी रकम 7020रु एवं 52 पत्ती ताश की 2 गाड्डियां जप्त कर
कार्यवाही की गई ।
गिरफ्तार आरोपियों में -
कामदेव साहू पिता चतुराम साहू उम्र 40 वर्ष साकिन भेण्ड्री
रुपेश वर्मा लखन वर्मा उम्र 38 वर्ष साकिन चंदना
पंकज देवांगन पिता भुवन लाल देवांगन उम्र 25 वर्ष साकिन भेण्ड्री
टुकेश्वर साहू पिता बुधारू राम साहू उम्र 29 वर्ष साकिन भेण्ड्री
सीताराम सिन्हा पिता रामजी सिन्हा उम्र 21 वर्ष साकिन भेण्ड्री
बेदन देवांगन पिता मुरहाराम देवांगन उम्र 49 वर्ष साकिन भेण्ड्री
बिसाहू राम सिन्हा पिता सुखलाल सिन्हा उम्र 40 वर्ष साकिन भेण्ड्री
ओमप्रकाश देवांगन पिता भूखन राम देवांगन उम्र 35 वर्ष साकिन भेण्ड्री चौकी करेली बड़ी जिला धमतरी है।
एक टिप्पणी भेजें