धमतरी।मशहूर
शायर राहत इंदौरी(इंदौर म.प्र.) का मंगलवार को 70 वर्ष की उम्र में
कोरोना से निधन हो गया। वे इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती थे।
अस्पताल सूत्रों से जानकारी हुई कि उन्हें लगातार 3 बार हार्ट अटैक आया था।
देश के जाने माने शायर राहत इंदौरी के निधन पर धमतरी के मशहूर कवि सुरजीत
नवदीप ने कहा कि वे देश के एक ऐसे शायर थे जो सभी मजहबो को जोड़ने प्रयासरत
थे, शायद अब उनके जैसा शायर शायद ही मिले।
उन्होंने धमतरी में प्रखर समाचार
द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 2016 में अपने शायरी का जलवा बिखेरा
था। उनके निधन से शायरी का एक बड़ा योग खत्म हो गया।
एक टिप्पणी भेजें