कुरुद पुलिस ने गस्त के दौरान पकड़ा,1 अपचारी बालक गिरफ्तार
धमतरी।10-11 अगस्त की दरमियानी रात कुरुद शहर में गस्त पेट्रोलिंग के दौरान दुकान से चोरी करते रंगे हाथ युवक को पकड़ा गया।
मिली जानकारी के अनुसार 10-11की दरमियानी रात थाना कुरुद पेट्रोलिंग पार्टी गस्त पेट्रोलिंग करते हुए सतत निगरानी रख रही थी कि इसी दौरान पुराना मंडी चौक कुरूद स्थित रिखीराम सिन्हा पिता रामजी सिन्हा निवासी शंकर नगर कुरूद की लाइट डेकोरेशन दुकान से एक लड़का अपने हाथ में लोहे की छड़ लेकर संदिग्ध अवस्था में निकलते कुरुद पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को दिखाई दिया जिसे रुकने के लिए आवाज देने पर वह पुलिस को देखकर भागने लगा।
जिसे कुरुद पुलिस पेट्रोलिंग के प्रधान आरक्षक रामाधीन मरकाम, आरक्षक रामकुमार एवं गोपाल चंद्राकर ने दौड़ाकर पकड़ा। मौके पर उससे पूछताछ करने पर उसने लोहे की रॉड से ताला तोड़कर दुकान अंदर घुसकर गल्ले में रखे नगदी रकम को चोरी करना बताया। जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुरुद में अपचारी बालक के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अपचारी बालक के कब्जे से चोरी गये नगदी रकम, घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड व मौके से टूटा ताला बरामद कर कार्यवाही किया गया । पकड़े गए अपचारी बालक को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया।
एक टिप्पणी भेजें