मामूली विवाद पर चचेरे भाई ने फावड़े से किया हमला, गंभीर अवस्था में लाया गया जिला अस्पताल

 



धमतरी। दुगली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुगली बिरनपारा के एक युवक को उसके ही चचेरे भाई ने फावड़े से मार कर घायल कर दिया,युवक को गम्भीर हालत में  धमतरी अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि दुगली बिरनपारा के किशोर सलाम पिता रामकृषण उम्र लगभग 37 वर्ष को मामूली विवाद में उसके ही चचेरे भाई अनुप ने फावड़े से मारकर घायल कर दिया।
 
घटना बुधवार शाम की है।परिजनों की सूचना पर नगरी 108 की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुँची जहां युवक की गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती किया गया।युवक के सिर व आंख में गम्भीर चोट आई है।फिलहाल पुलिस जांच में जुट गयी है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने