महिला को ढाबा में बंद कर किया दुष्कर्म ,पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार ,रिमांड में भेजा जेल



मगरलोड । मगरलोड पुलिस ने दुष्कर्म के गरियाबन्द जिले के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । 
 
 
टीआई विनोद कतलम ने  बताया कि कुरूद के एक वार्ड की 27 वर्षीय महिला ने 17 जुलाई को थाने में दुष्कर्म की  रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गरियाबंद जिला के थाना पाण्डुका के ग्राम मोहतरा निवासी लीमन दीवान पिता पदुम सिंह उम्र 30 वर्ष ने 15 जुलाई को तेंदुभाठा रोड के बंद  ढाबा में उसके साथ दुष्कर्म किया था ।
 
पुलिस आरोपी की पता तलाश में जुट गई थी । इसी बीच 15 अगस्त को पुलिस ने आरोपी लीमन दीवान को गिरफ्तार के उसके खिलाफ धारा 376,506 अपराध पंजीबद्ध कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।
 
 
 बड़ा सवाल यह है कि आखिर कुरुद की महिला और पाण्डुका का युवक मगरलोड क्षेत्र क ढाबा कैसे पहुंचे?
 



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने