पंखा हटाते वक्त करेंट की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत



पवन निषाद
मगरलोड । करेली बड़ी में  करेंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई।  पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार करेली बड़ी वार्ड क्रमांक दसपालपारा निवासी सन्तवनतीन उर्फ गया बाई मांडे उम्र 50 वर्ष गुरुवार शाम  लगभग सात बजे घर में रखें पंखा को हटा रही थी।


पंखा के लोहा बॉडी में आचानक करेंट आने से मौके पर मौत हो गई । परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस चौकी को दी । रात्रि होने के कारण पंचनामा की कार्यवाही शुक्रवार को होगी।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने