F/Up: निर्वाचन का कर्मचारी था कई लोगों के संपर्क में, टिफिन सेंटर से खुद ले जाते थे खाना

 


धमतरी।कलेक्ट्रेट के निर्वाचन शाखा में सहायक प्रोग्रामर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ।जानकारी मिल रही है कि वह धमतरी में कलेक्ट्रेट कॉलोनी के पीछे बने नए कॉलोनी के क्वार्टर में निवास करता था और बीच-बीच में रायपुर आना जाना रहता था ।अन्य संक्रमण के चलते उनका इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में जारी था ।अंतिम बार उस अस्पताल में 12 अगस्त को वह गए थे और 16 को बुखार आने के साथ तबीयत खराब हुई थी ।


19 अगस्त की शाम रुद्री रोड स्थित एक टिफिन सेंटर से खुद को खाना लेकर गए थे और 20 को डाक लेकर रायपुर गए।वहां कालीबाड़ी में जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।इससे यह स्पष्ट है कि धमतरी में भी उनका संपर्क कई लोगों से हुआ है इसलिए उस टिफिन सेंटर के सभी कर्मचारी के अलावा निर्वाचन विभाग के अन्य कर्मचारियों की जल्द परीक्षण होना चाहिए ताकि संक्रमण को फैलने से बचाया जा सके।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने