भोपाल।
गृह, जेल एवं संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले के ग्राम कटीली नुनवाहा, ग्राम कुम्हेड़ी एवं ग्राम रिछारी में मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक गरीब व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है । उन्होंने ग्राम कटीली में 190 स्ट्रीट वेंडर को प्रमाण-पत्र वितरित किये। इन्हें 10-10 हजार रूपये का ब्याज मुक्त लोन रोजगार शुरू करने के लिये दिया जाएगा।
डॉ. मिश्रा ने ग्राम नुनवाहा में 119, ग्राम कुम्हेड़ी में 106, और रिछारी में 64 स्ट्रीट वेंडर को प्रमाण-पत्र वितरित किये।मंत्री डॉ. मिश्रा ने ग्राम कुम्हेड़ी में विकास कार्यों के लिये 60 लाख रूपये और ग्राम रिछारी के लिये 26 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा की। डॉ. मिश्रा ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिये विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं का आगे बढ़कर लाभ लें। इस दौरान जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें