मृतक |
धमतरी।
तेज रफ्तार वाहनों से सड़क हादसों में लगातार इजाफा होता जा रहा है ।पिछले
कुछ दिनों पहले लगातार बाइक सवार सड़क हादसे का शिकार हुए जिसमें कई मौतें
भी हुई।
15अगस्त को मगरलोड मार्ग में उमरदा के पास
तेज रप्तार बाइक कार से जा टकराई।जिससे बाइक चालक की मौत हो गई।वहीँ पीछे
बैठे युवक को चोट आयी है।
पुलिस सूत्रों से मिली
जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे कुरुद पचरी पारा निवासी
देवेंद्र कुमार पिता शरद विश्वकर्मा अपने होंडा साइन क्रमांक cg05,U 5763
से अपने दोस्त के साथ घूमने मेघा की ओर जा रहे था।तभी उमरदा के आगे चल रही
कार के पीछे तेजरप्तार बाइक जा टकराया। जिससे चालक देवेंद्र की मौत हो
गई।वही पीछे बैठे उसके मित्र को मामूली चोट आई है।
थाना
प्रभारी गगन वाजपेई ने बताया कि युवक देवेंद्र विश्वकर्मा अपने दोस्तों के
साथ बाइक से मेघा की ओर जा रहा था तभी उमरदा के आगे सड़क हादसे का शिकार
हो गया ।जिस में देवेंद्र की मौत हो गई। मर्ग कायम कर आगे की जांच कार्रवाई
की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें