नगरी।
नगरी में मुरलीधर पेट्रोल पंप के पीछे शनिवार को झाड़ियों में टिड्डियों
का झुंड दिखाई दिया। गुढ़ियारी पारा नगरी निवासी रमेश सेन ने इसकी सूचना
एमटीआई संवाददाता को दी, जब वह मौके पर पहुंचकर देखे तो पता चला कि फुड़हर
के पौधे में टिड्डियों का दल बैठा हुआ था ।
एक पेड़ में कम से कम 20 से 25
टिड्डीबैठे हुए थे ।7 8 पेड़ को चूस चुके थे जिसकी वजह से वह सूख गए हैं।
आसपास के 20 से 25 पेड़ में बैठे हुए दिखाई दिए ।एक टिड्डा का साइज 3 से 4
सेंटीमीटर दिख रहा है और हरा काले रंग का है। लोगों को आशंका है कि यह कहीं
वही टिड्डियों का दल तो नहीं जो पिछले कुछ दिनों पहले पाकिस्तान से भारत
आया था ।
इस मामले को संज्ञान में लेकर कृषि विभाग को तत्काल जानकारी लेकर
इन्हें भगाने का उपाय करना चाहिए ,क्योंकि यदि यह खेत में आ गए और झुंड बढ़ा
तो किसानों को नुकसान हो सकता है।
एक टिप्पणी भेजें