मगरलोड।धमतरी
जिले के मगरलोड थाना अंतर्गत 7 अगस्त को एक गांव की नाबालिग लड़की की
गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी । पुलिस ने 363 मामला दर्ज कर उच्च
अधिकारियों को अवगत कराया और गुमशुदा नाबालिग लड़की की पतासाजी में जुट गई
।
टीआई विनोद कतलम ने बताया कि पता तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि
उक्त नाबालिग लड़की गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना ग्राम देवगांव निवासी
मनोज गायकवाड़ पिता कुंज लाल गायकवाड़ के यहाँ मौजूद है। जहां से पुलिस ने
उसे बरामद कर लिया ।नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर
दुष्कर्म का मामला होने पर आरोपी के खिलाफ धारा 506,363,366,376,4(6)
पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें