नगरी। अपने सोए हुए पति पर मिट्टी तेल डालकर आग लगाने वाली महिला को नगरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।घायल पति का इलाज जिला अस्पताल धमतरी में जारी है।
थाना नगरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवती बाई कश्यप ने अपने पति गौतम कश्यप के ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा दी थी ।जिसे गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र नगरी में भर्ती कराया गया था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गई थी। जिसकी जांच नगरी पुलिस द्वारा की जा रही थी। सोमवार सुबह 5 बजे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नीतीश ठाकुर के नेतृव में आरोपी के घर दस्तक देकर महिला को पकड़ा गया और धारा 307 के तहत कार्रवाही कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आग में झुलसे पति का इलाज जिला अस्पताल धमतरी में जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच अक्सर किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था।
इस कार्रवाही में प्रधान आरक्षक शेखर सिन्हा, आरक्षक गिरीश साहू, सीमा निषाद, सत्यवती कांगे शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें