धमतरी 14 अगस्त 2020।स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला स्तर का मुख्य समारोह का आयोजन स्थानीय शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य क्रीड़ा परिसर में शनिवार 15 अगस्त को किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य मंच से जिले में कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस विभाग के कर्मचारियों के नामों का वाचन किया जाएगा। इसमें जिले के विभिन्न थानों में ड्यूटी पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक तथा सहायक आरक्षक शामिल हैं। उत्कृष्ट कार्य एवं सेवाएं देने वालों में
सहायक उप निरीक्षक संजय लांजे, एन.आर.साहू, रमेश साहू, राधेश्याम बंजारे, प्रधान आरक्षक कमल नारायण साहू, अनिल यदु, अमित सिंह, ईशू कुमार साहू, बिरेन्द्र लारेन्द्र, फूलसाय उरांव, हेमंत साहू, अजीत तारम, रामकृष्ण साहू, रामावतार राजपूत, दिनेश्वरी नेताम, डैनी मण्डावी, अरूणा देवी साहू, जितेन्द्र कृदत्त, प्रेमलाल सिन्हा, दिनेश चंदेल सम्मिलित हैं।
इसी तरह आरक्षक राजू लाठेवाल, रामकुमार कमलवंशी, फनेश साहू, कृष्णा पाटिल, तरूण साहू, योगेन्द्र देव अनेश्वरी, कल्याण साहू, बाबूलाल मरकाम, बिसनाथ ध्रुव, मनोज सिन्हा, नूतन गंजीर, आनंद कटकवार, रामाधर कोर्राम, महेश पटेल, दयाराम साहू, प्रशांत पाण्डे, विमल पटेल, गिरीश मिश्रा, संकल्प साहू, प्रीतम ध्रुव, राजेन्द्र नायक, मानकलाल साहू, पुष्पा साहू, त्रिवेणी ध्रुव, हेमलता मरकाम, ललेश्वरी गावड़े, सबा मेनन, माधुरी सोनवानी, तनुजा कंवर, टिकेश्वर साहू, भागवत निषाद तथा सहायक आरक्षक भरत बंजारा के नाम का वाचन किया जाएगा। इसके पब्लिक सहयोगी के तौर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले दादू सिन्हा एवं अखिलेश सिन्हा के नामों को मंच पढ़ा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें