जहरीले सांप के काटने से ढाई साल की मासूम की मौत,जमीन पर सोया था पूरा परिवार

 


नगरी ब्लाक के डोंमपदर गांव की घटना 


नगरी।नगरी ब्लॉक के बेलरगाँव क्षेत्र के आश्रित ग्राम डोमपदर में शनिवार की सुबह एक मासूम बच्ची सर्पदंश का शिकार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार संजय ध्रुव की ढाई साल की बेटी तानिया ध्रुव को जहरीला सांप ने काट लिया।पूरा परिवार जमीन पर चटाई में सोया हुआ था। 


अचानक सांप पर जब नजर पड़ी तो परिवार सांप को मारने लग गया।बाद में जब तान्या रोने लगी तो उसकी तरफ ध्यान गया।इस बीच झाड़-फूंक भी शुरू कर दी गई ।108 एम्बुलेंस को जब तक बुलाया जाता तब तक वह बेहोश हो चुकी थी। एंबुलेंस से नगरी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने