नगरी।राष्ट्रीय गौरव ग्राम पंचायत बेलरगाव में प्रजापति समाज द्वारा हर वर्ष पोला त्योहार के अवसर पर आस्था और विश्ववास के साथ क्षेत्र सहित गांव के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए गाव के ठाकुर देव् में जाकर पूजा अर्चना की जाती है। प्रजापति परिवार के प्रत्येक घर से ठाकुर देव में श्री फल चढ़ाया जाता है। इस बार भी परंपरा का निर्वहन किया गया ।
इस दौरान धमतरी जिला कुंभकार समाज के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कुमार प्रजापति, जिला प्रतिनिधि जागेश्वर प्रजापति, जयलाल प्रजापति, जगेन्द्र प्रजापति, पूषन प्रजापति, खेमन प्रजापति, लीलेश प्रजापति, जयराम प्रजापति, कल्याण प्रजापति, तोरण प्रजापति, अनिल प्रजापति, टेमन प्रजापति, गौरव प्रजापति, दीलिप पटेल, इन्दल साहू, दीलिप देवांगन उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें