शादी करने का प्रलोभन देकर नाबालिग से दुष्कर्म,हुई गर्भवती, आरोपी गिरफ्तार


 आरोपी के विरुद्ध भादवि एवं पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज


धमतरी। नाबालिग से दुष्कर्म के बाद गर्भवती होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 12 अगस्त को प्रार्थिया थाना अर्जुनी आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई कि फरवरी में ग्राम अरौद निवासी जितेंद्र ध्रुव ने प्यार करता हूं शादी करके पत्नी बनाकर रखूंगा कहकर बहला-फुसलाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया तथा उसके मना करने के बाद भी जबरदस्ती शारीरिक शोषण करने से वह गर्भवती हो गई । प्रार्थिया की लिखित रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में आरोपी  के विरुद्ध धारा 376 भादवि एवं 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।


    उच्च अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दबिश देकर आरोपी जितेंद्र ध्रुव को उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। विवेचना क्रम में प्रार्थिया, गवाहों के कथन व उपलब्ध साक्ष्य के साथ-साथ आरोपी जितेन्द्र  ध्रुव पिता राम्हू राम ध्रुव उम्र 24 साल सा. अरौद थाना अर्जुनी जिला धमतरी के अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर अपराध कायमी के चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड के लिये न्यायालय में पेश किया गया।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने