आरोपी सिहावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि का पूर्व ड्राइवर निकला
मगरलोड। शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज न्यायालय में पेश किया।
टीआई विनोद कतलम ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक युवती ने 11 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि नगरी के जंगल पारा निवासी घनश्याम ध्रुवका अपने ससुराल में आना जाना करता था । उसी गांव की नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर शारिरिक संबंध बनाया।नाबालिग गर्भवती हो गई और 19 जुलाई को बच्चे को जन्म दिया। परिजनों ने लड़के के बाप के बारे में पूछा तो घनश्याम ध्रुव का नाम बताया। अब युवती की उम्र 18 वर्ष हुई। 11 अगस्त को अपने परिजनों के साथ थाने में आकर घनश्याम ध्रुव ने खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया।पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी घनश्याम ध्रुव के खिलाफ धारा 376, 506, पॉस्को एक्ट 4 ,6 अपराध दर्ज कर तलाश में जुटी थी।
आरोपी को पकड़ने एसआई सुभाष लाल, एएसआई सूरजपाल साहू ,आरक्षक ओमप्रकाश जांगड़े की टीम बनाई गई । आरोपी को उनके घर से गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।बताया जा रहा है कि आरोपी घनश्याम ध्रुव सिहावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि का वाहन चालक था।
एक टिप्पणी भेजें