अचानक बाइक सवार युवक अचेत लहराते आया और हुआ दुर्घटना का शिकार देखे वीडियो

 


धमतरी।प्रखर कार्यालय के सामने सिहावा रोड में तकरीबन 10:15 बजे बाइक और कार में भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार युवक को गंभीर चोट आई है ।जिसे इलाज के लिए मसीही अस्पताल ले जाया गया। 


सीसीटीवी फुटेज में देखने से ज्ञात हुआ कि युवक पहले से ही हवा में लहराते हुए चित अवस्था में आ रहा था और वह सड़क में गिर गया ।तभी दूसरी ओर से कार क्रमांक सीजी 07 बीयू 0951 के साथ टक्कर हो गई ।


तत्काल प्रखर समाचार संपादक दीपक लखोटिया, सौरभ नंदा व अन्य लोगों ने मदद कर घायल युवक को मसीही अस्पताल पहुंचाया ।बाइक चालक युवक का नाम शीतल साहू खपरी बताया जा रहा है । सिर और पैर में चोट आई है स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है परिजनों ने बताया कि उसे मिर्गी की शिकायत है। महिला कार चालक बैंक मैनेजर है।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने