नगरी।शासन के निर्देशानुसार धमतरी वनमंडल के अंतर्गत आने वाले 26 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में सर्वाधिक राशि प्राप्त करने वाले तेंदुपत्ता संग्राहकों का सम्मान कर उन्हें 2018 सीजन बोनस वितरण का प्रमाण पत्र वितरण किया गया इस दौरान समिति के कार्यक्रम में अध्यक्ष, संचालक सदस्य, अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में राज्य के किसान, तेंदूपत्ता संग्राहको और गोबर विक्रेता ग्रामीणों के खातों में राशि अंतरण किया गया जिसका सीधा प्रसारण टेलीविजन के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर देखा गया। सभी 26 समितियों में सर्वाधिक बोनस प्राप्त किये हितग्राहियों का सम्मान किया गया ।उन्हें मिलने वाली राशि का हस्ताक्षर युक्त प्रमाणपत्र सौपा गया हितग्राहियों का सम्मान समिति अध्यक्ष, संचालक सदस्य, जनप्रतिनिधि, वन विभाग के अधिकारियो ने किया। इस दौरान नगरी समिति में उप वनमंडलाधिकारी जयदीप झा, वन परिक्षेत्र अधिकारी जीएस परमार, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी गोपाल वर्मा, समिति अध्यक्ष रामप्रसाद ध्रुव, संचालक सदस्य सुशीला बाई, बिरझा बाई, भीम सिंह, फड़ मुंशी राजेन्द्र प्रसाद साहू, सुरजन सिंह ध्रुव, नथेला राम ध्रुव, सुकालू निर्मलकर सहित कर्मचारी मौजूद थे।
बिरगुड़ी वन विश्राम गृह में सात समितियों का एक ही जगह पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, जिला यूनियन के संचालक द्वय तुलसी राम नेताम, कमिथल ध्रुव, उपवनमण्डल अधिकारी हरीश पांडे, परिक्षेत्र अधिकारी प्रकाश नेताम, सरपंच अनीता मरकाम, सोनराज वट्टी, राजेश कश्यप, राजेश समरथ मोतिमडीह, सभी समितियों के अध्यक्ष, प्रबंधक, पोषक अधिकारी, वन विभाग के कर्मचारियों सहित तेंदूपत्ता हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रतावा समिति प्रबंधक ललित कश्यप ने और आभार प्रदर्शन प्रबंधक बेलरगांव समिति रमेश पटेल ने किया।
एक टिप्पणी भेजें