अब नगर पंचायत नगरी में पहुंचा कोरोना, रायपुर से आई महिला निकली पॉजिटिव



नगरी।रायपुर से नगरी अपने लडके से मिलने पहुची 57 वर्षीय महिला का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। अन्य शारीरिक तकलीफ होने पर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी जहां पर रैपिड एंटीजन किट से जांच की गई।
कुरूद, भखारा के बाद अब नगर पंचायत नगरी में भी कोरोना ने आखिर  दस्तक दे ही दी।

स्वास्थ्य विभाग नगरी से मिली जानकारी के मुताबिक नगरी रामनगर वार्ड क्रमांक 3 में रायपुर से पहुची महिला का स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार सुबह रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट किया गया जिसमे रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। महिला अपने पुत्र से मिलने नगरी पहुची थी। जानकारी के मुताबिक अपने पुत्र को छोड़कर वह अन्य किसी के संपर्क में नही आई है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला को कोविड अस्पताल  ले जाया गया।


महिला का पुत्र किसी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है जिससे मिलने आदर्श नगर स्ट्रीट नंबर 19 रायपुर से रविवार शाम नगरी पहुची थी ।।तबियत खराब के चलते अस्पताल पहुची थी,जिसका रैपिड टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया ।।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने