नगरी।नगरी वन परिक्षेत्र अन्तर्गत राजपुर बीट के ग्राम बटनहर्रा में सोमवार की दरम्यानी रात वन्य प्राणी तेन्दुए ने एक बछड़े का शिकार कर लिया हैं। मंगलवार सुबह बछड़े का शव को ग्रामीणों ने देखकर वन विभाग को इसकी सूचना दी ।रेंज असिस्टेंट बिंदुलाल साहू से मिली जानकारी के अनुसार बटनहर्रा निवासी कृष्ण कुमार यादव को बाड़ी में कुछ आहट सुनाई दिया, जिससे शंका होने पर रात लगभग 3 बजे वह बाड़ी की तरफ निकला तो बछड़ा गायब मिला।
अंधेरा होने के कारण वह सुबह होने पर बछड़ा को ढूंढने की सोचकर पुनः घर अंदर आ गया। सुबह कृष्ण कुमार यादव के पड़ोसी के बाड़ी में 8 माह के बछड़े का शव क्षत विक्षत हालत में मिला। कृष्ण कुमार यादव ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने मौके पर जाकर शिनाख्त की तो मौके पर तेन्दुएं के पंजों का निशान मिला विभाग आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बता दें कि एक लम्बी खामोशी के बाद एक बार फिर क्षेत्र में तेन्दुआ की चहलकदमी नजर आया हैं।
एक टिप्पणी भेजें