नगरी।विख नगरी में डॉ छोटे ठाकुर के नाम से चित-परिचित कोरोना वारियर की निधन पश्चात सोमवार को नगर के हृदय स्थल नगरी में श्रद्धांजलि सभा रखी गई ।जिसमे जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
नगर के स्वास्थ्य केंद्र सहित सिहावा में कई वर्षों तक चिकित्सक के रूप में सेवाएं दिए डॉ रमेश ठाकुर का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया।
श्रदांजलि सभा मे लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। दिवंगत ठाकुर की अचानक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है अपने सरल, सहज, मददगार स्वभाव से क्षेत्र की जनता में इन्होंने अलग छाप छोड़ी है। जिन्हें नगर के बजरंग चौक में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस आयोजन मे क्षेत्र की विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव, कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी, वीरेश ठाकुर, लखन लाल ध्रुव, एसडीओपी नीतीश ठाकुर, थाना प्रभारी नगरी नकुल सिंह ठाकुर, बीएमओ डॉ डीआर ठाकुर, बीपीएन भूपेन्द्र साहू, सन्नी छाजेड़, ओम तातेड़, रुद्रप्रताप नाग, सचिन भंसाली, बलजीत छाबड़ा, पवन सेन, जीवन नाहटा, मोहन नाहटा, प्रकाश बैस, विनोद गुप्ता, अशोक संचेती, कुमार नायर, राजेन्द्र नायर, माखन भरेवा, अनवर रजा, अख्तर खान, नदीम अली, रेणु शर्मा, कुलदीप साहू, अमितेश गोलछा, आदित्य तिवारी, टिप्सी ठाकुर सोनू चौहान, तेजेन्द्र भट्ट, महेंद्र पांडे महेंद्र नेताम सहित स्वाथ्य विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें