कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कन्टेनमेंट जोन अर्जुनी में एक्टिव सर्विलेंस

 

 



नगरी।ग्राम अर्जुनी में बीएसएफ से सेवानिवृत होकर लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी 07 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग को मिली। नगरी  खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. आर. ठाकुर प्रभारी चिकत्साधिकारी लक्ष्मी नारायण यादव के निर्देशानुसार शनिवार की सुबह एक्टिव सर्विलेंस के तहत सर्वे कार्य कर कॉरोना के संभावित मरीजों की जानकारी घर घर जा कर ली गई।पॉजिटिव केस के संपर्क में आए 3 लोगों का सैंपल राजकुमार मार्कंडेय निषाद (L T) द्वारा लेकर  होम  क्वारंटीन  किया गया। 
 

 सर्वे कार्य में सेक्टर सुपरवाइजर मिलिंद सोम , जी. आर.साहू, उमेश साहू, दुर्गा मरकाम ,उमा पटेल,प्रभावती साहू,उषा गोस्वामी,तरुण साहू, के. डी. मेश्राम,संजय नेताम , सुमित्रा साहू, मीनाक्षी चौहान , योगेन्द्र साहू फर्माशिस्ट , लोकेश कश्यप (L T) मितानिन , पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने