हाइवे किनारे दुकान के गल्ला से नगदी पार, कैमरा की नजर से बचने लगा रहा था जुगत

 


धमतरी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मकेश्वर वार्ड स्थित नवकार ट्रेडर्स में अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात अंजाम दिया है। चोर ने दुकान से नकदी रकम पर हाथ साफ कर दिया। नवकार ट्रेडर्स के विनय जैन ने बताया कि नवकर ट्रेडिंग कंपनी के नाम से अनाज एवं इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। बुधवार को शाम करीबन 6:30 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था, आज सुबह जब अपनी दुकान खोला तो देखा गल्ले का सामान फैला हुआ था और अंदर जाने पर देखा कि टिने की छत की परत मुड़ी हुई है, वापस गल्ला आकर देखा जिसमें पता चला कि करीब 15000 रुपए गायब है।

 

 आरोपी सीसी कैमरा में कैद हो चुका है। वह अपनी पहचान छुपाने के लिए कभी बोरा तो कभी कार्टून को ढकने की कोशिश करता रहा। कोतवाली प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है, जिसमें जांच पड़ताल की जा रही है और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में आए फुटेज को खंगाला जा रहा है।सीसीटीवी फुटेज में चोर की छवि नजर आ रही है, जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा। अज्ञात के खिलाफ धारा 380 457 का मामला दर्ज किया गया है।

 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने